ऊंचाहार ,रायबरेली -खेत गए किसान की पड़ोसी किसान के खेत में लगे झटका तार की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई है । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है ।
पूरा मामला क्षेत्रीय कोतवाली क्षेत्र के गांव बहेरवा का है । जहाँ गांव के किसान मेवालाल ( 65 वर्ष ) हर रोज की तरह बुधवार की दोपहर गांव से करीब 500 मीटर दूरी पर स्थित अपने खेत में गए थे । उनके खेत से जुड़े पड़ोसी खेत में गांव के अन्य पड़ोसी किसान ने मवेशियों से सुरक्षा के लिए झटका तार बांध रखा था । लेकिन इस तार का कनेक्शन बैटरी से न करके किसान ने सीधे विद्युत आपूर्ति से तार को जोड़ रखा था ।

ग्रामीणों की माने तो मेवालाल अपने खेत में घूमते समय अचानक इस झटका तार के अचानक संपर्क में आ गए और उसकी चपेट में आकर खेत में बेहोश होकर गिर गए , मदद न मिलने से कुछ देर बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई । वही जब काफी देर तक जब मेवालाल घर वापिस नही पहुंचे तो परिजन उनको खोजते हुए खेत की तरफ गए , जहाँ परिजनो ने उन्हें मृत अवस्था मे पाया जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया । घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई । सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है । उधर इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है । वहीं घटना को लेकर कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि घटना की हर तरह से छानबीन की जा रही है । जो भी तथ्य निकलर सामने आएंगे उसी आधार पर विधिक कार्यवाही करी जाएंगी।
अनुज मौर्य रिपोर्ट