डलमऊ, रायबरेली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घोरवारा कस्बा व बासीपरान गांव में मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने हाट बाजार का शिलान्यास कर सभा में आए हुए लोगो को संबोधित करते हुए बताया कि डबल इंजन की सरकार द्वारा जिस प्रकार देश व प्रदेश का विकाश किया गया है।
इस प्रकार पिछली सरकारों ने नहीं किया राज्य मंत्री ने बताया की इस बार रायबरेली जिले के हर क्षेत्र में हम उत्कृष्टता प्रदान करने हेतु संकल्पित होकर कार्यरत हैं राज्य मंत्री ने कांग्रेस सांसद का बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि वी आई पी जिला होते हुए रायबरेली की यह दुर्गति है।
रायबरेली की माननीय सांसद चाहती तो जिले की सारी सड़के दुरस्त होती मंत्री ने सभा में उपस्थित जनता से पूछा कि जब से सांसद चुनाव हुवा तब से रायबरेली की माननीय सांसद कितनी बार रायबरेली राज्य मंत्री ने उपस्थित जनता से इस बार जिले की सांसद बदलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़, जिला पंचायत सदस्य अशोक यादव, ग्राम प्रधान दीपू सिंह, करकसा प्रधान पुष्पेंद्र सिंह, नरसवाँ प्रधान समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
- विमल मौर्य