डलमऊ रायबरेली – कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर डलमऊ के एक दर्जन से अधिक घाटों पर श्रद्धालु गंगा स्नान करते हैं रूट डायवर्जन के चलते छोटे व बड़े वाहनों को मकनपुर रोड की तरफ डायवर्ट किया जाता है जहां पर बनाए गए पार्किंग स्थलों में वाहनों को खड़े करने की व्यवस्था होती है इस बार अनिमेष के बाग की क्षमता बढ़ाई गई यहां पर इस कई गुना वाहन खड़े किए जा सकेंगे मकनपुर रोड पर श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के चलते सबसे ज्यादा गंगा स्नान शमशान घाट एवं तराई घाट पर होता है पूर्णिमा व अमावस्या में तराई घाट पर गंगा स्नान नहीं होता है केवल कार्तिक पूर्णिमा पर समतलीकरण करके यहां पर घाटों को स्नान योग्य बनाया जाता है सोमवार तक तराई घाट की स्थिति देखकर यह नहीं लगता कि यहां श्रद्धालु आसानी से गंगा स्नान कर सकेंगे 5 से 7 फीट गहरी खाई एवं उबड़ खाबड़ जगह के चलते गंगा स्नान करना आसान नहीं होगा अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने तराई घाट पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया है आवश्यक पुलिस बल की तैनाती के लिए क्षेत्राधिकारी डलमऊ से जानकारी ली है हालांकि व्यवस्था को लेकर अभी भी एडिशनल एसपी संतुष्ट नहीं दिखे हैं।
बनाई जाएगी पुलिस चौकी
तराई घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए वहां पर इस बार एक अतिरिक्त पुलिस चौकी बनाई जाएगी जहां पर पर्याप्त पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी जो शमशान घाट से लेकर तराई घाट तक लगभग 1 किलोमीटर फैले हुए स्नान घाटों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे।
बनेगा अतिरिक्त बस स्टैंड
इस बार सराय दिलावर में बनने वाले बस स्टैंड के अतिरिक्त मकनपुर रोड पर मौहारी बाग में एक अतिरिक्त बस स्टैंड बनाया जाएगा जिससे बस द्वारा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा ने बताया कि दूर दराज से बस द्वारा गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु सराय दिलावर बस स्टैंड पहुंचेंगे वहां से परिवहन निगम की बसों के माध्यम से वह मकनपुर रोड पर स्थित मौहारी बाग बस स्टैंड पहुंच सकेंगे जिससे गंगा स्नान में सहूलियत मिलेगी।
रिपोर्ट- विमल मौर्य
डलमऊ में तैयारी अधूरी कैसे होगा कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान
3.3K views
Click