दबंग के तालाब में ज़हर डालने से मर गईं मछलियां

1878

रिपोर्ट – मनोज मौर्य

ऊँचाहार (रायबरेली) । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने गांव के ही एक युवक पर उसके मत्स्य पालन के लिए आवंटित तालाब में जहर डालकर मछलियों को मारने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के धमोली पोस्ट रोहनिया का है जहां के निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र रामआसरे ने कोतवाली में एक तहरीर दी जिसमें उनका आरोप है कि गांव में ही उनका मत्स्य पालन के लिए तालाब आवंटित है जिसमें उन्होंने मछलियां पाल रखी हैं साथ ही पीड़ित ने बताया कि उसके तालाब में गांव के ही माया राम पुत्र रामसहाय मछली मार रहा था तभी गांव के ही महेश कुमार पुत्र गेंदालाल आए और बिना किसी हक के माया राम को मछली मारने से मना कर दिया इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया जब बुधवार की सुबह उठ कर तालाब में देखा तो तालाब की सारी मछलियां मरकर ऊपर तैर रही थी जिसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई फिलहाल पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

1.9K views
Click