रायबरेली। नहर की पटरी पर खड़े हुए सरकारी पेड़ों की चोरी-छिपे कटाई की जा रही है नहर विभाग के कर्मचारी ऑफिस में बैठकर खानापूर्ति कर रहे हैं डलमऊ गंग नहर से निकली हुई नहर में बरारा बुजुर्ग एवं उधमपुर के पास नहर की पटरी पर खड़े हैं।
बबूल के पेड़ काटे गए बड़ी संख्या में काटे गए पेड़ों की जानकारी नहर विभाग के कर्मचारियों को नहीं मिल सके इस तरह नहर की पटरी पर लकड़ी के ठेकेदारों के द्वारा काटे गए पेड़ों को लेकर जब नहर विभाग के कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई है।
नहर विभाग के द्वारा अवर अभियंता एवं शीशपाल ओं की नियुक्ति की जाती है जो समय समय पर पेट्रोलिंग करते हुए नहर की पटरी की मरम्मत एवं खड़े पेड़ों की रखवाली करते हैं लेकिन इस तरह पेड़ों के काटे जाने को लेकर नहर विभाग के कर्मचारी भी संदेह के घेरे में आ सकते हैं।
हालांकि अवर अभियंता हरिश्चंद्र से जब बात की गई तो उन्होंने नहर की पटरी पर काटे गए पेड़ों की जानकारी से अनभिज्ञता जताई।
- विमल मौर्य