रिपोर्ट – मोजीम खान
अमेठी-तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड सिंहपुर की ग्राम पंचायत शेखनगांव के अंतर्गत विभिन्न सड़कों पर बरसात व घरों का गंदा पानी भरा हुआ है।नालियों की सफाई न होने की वजह से कहीं नालियां जाम पड़ी हुई है।जिससे बरसात व घरों का गंदा पानी सड़कों पर भरा हुआ है।सफाई कर्मी मनमानी कार्य करने रहे हैं। कई कई महीनों बाद सफाई कर्मी गांव में सफाई करने के लिए आते हैं। तो केवल एक सड़क को साफ कर चले जाते हैं।विभागीय लापरवाही कहीं जाए या ग्राम प्रधान की उदासीनता जिसके चलते ग्रामीणों को गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है। क्षेत्र के जामा मस्जिद को जाने वाले खड़ंजा, राजेश के घर से कंधई के घर तक खड़ंजा हरीनाथ के घर से बल्लू के घर तक खड़ंजा आदि पूरी तरह से जलमग्न है।और कीचड़ युक्त है इसी मार्ग से ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है जब भी सड़कों पर गंदगी होने की वजह से लोगों के पैर में तरह-तरह के चर्म रोग हो रहे हैं। उसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी अनजान बने हुए पानी की निकासी न होने व सड़कों की सफाई के अभाव के चलते ग्रामीणों को इस कीचड़ युक्त सड़क से होकर गुजरना पड़ रहा है।