संचारी रोग नियंत्रण को लेकर ब्लाक सभागार में एडीओ पंचायत की अध्यक्षता में हुई आयोजित

4139

मौदहा(हमीरपुर ) संचारी रोग नियंत्रण को लेकर शुक्रवार को ब्लाक सभागार में एडीओ पंचायत अमर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई
बैठक में विकास खण्ड के सभी 63ग्राम प्रधानों व पंचायत सहायको को बताया गया कि संचारी रोग नियंत्रण के लिए सरकार ने ब्लाक की आठ ग्राम पंचायतो को फागिंग मशीन उपलब्ध करा दी गई है जिसमे न्याय पंचायत स्तर पर बारी बारी से सभी ग्राम पंचायतो में फागिंग कराई जाएगी l एडीओ पंचायत ने बताया कि एण्टीलारवा, चूना, कलाई, ब्लीचिंग सहित संचारी रोग नियंत्रण का सामान सभी ग्राम पंचायतो में पहुंचाया जा चुका है जिसमे एक जुलाई से 31जुलाई तक़ कार्य किया जाएगा इसमें सभी सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि गांवो में कही भी कूड़ा कचड़ा इकट्ठा न होने पाए l इसके लिए समय समय पर गांवो का निरीक्षण किया जायेगा और दोषी कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी l इस मौके पर अब्दुल सफीक बीएसबीसीपीएम, अश्वनी कुमार यूनीसेफ सहित ग्राम प्रधान असरार अहमद, रामभरोसे सिंह, विजय कुमार, सियाराम विश्वकर्मा, गंगादीन वर्मा, माहेश्वरीदीन, बिजयशंकर सहित पंचायत सहायक व सफाई कर्मी भी मौजूद रहे..

4.1K views
Click