राकेश कुमार अग्रवाल
झांसी । उ. म. रे के नए मुख्य बिजली इंजीनियर सतीश कोठारी ने आज पदभार ग्रहण कर लिया। यह पद अनुपम सिंघल के राईट्स में स्थानांतरण होने के कारण रिक्त हो गया था। श्री कोठारी भारतीय रेलवे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सेवा के 1986 बैच के अधिकारी हैं।
इनके अलावा आज ही डा. सुमंत बहल ने प्रयागराज में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। इन्होने सर्जरी में मास्टर्स की उपाधि हासिल की है। श्री बहल वर्ष 1988 से अपनी सेवायें देते आरहे हैं।
1.4K views
Click