हिंदू – मुस्लिम एकता की मिसाल

4203

मन्नत पूरी होने पर नवाब अली ने हनुमान मंदिर में चढ़ाया सवा मन प्रसाद

कुलपहाड़, महोबा। महोबा जनपद के तहसील कुलपहाड़ के ग्राम सुगिरा में हिंदू- मुस्लिम भाईचारे की मिसाल तब देखने को मिली जब मन्नत पूरी होने पर एक मुस्लिम ने हनुमान मंदिर पर सवा मन प्रसाद चढाया।

महोबा जिले के कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के ग्राम सुगिरा के एक मुस्लिम व्यक्ति नवाब अली ने मनोकामना पूर्ण होने पर आज मंगलवार के दिन हनुमान जी के दरबार में सवा मन का प्रसाद चढ़ाकर भक्तों में वितरित किया है। सुगिरा में ऐसे हिंदू मुस्लिम भाईचारे की बातें देखने को मिलती रहती हैं।

ताजियों में हिंदुओं का सम्मिलित होना रामलीला में मुसलमानों का सम्मिलित होना जलविहार में मुसलमानों का सम्मिलित होना ईद में हिंदुओं का सम्मिलित होना जैसी भाईचारे की मिसालें सुगिरा गांव की पहचान बन गई है।

एक बार फिर आज नवाब अली ने उन कट्टरपंथियों के मुंह पर तमाचा मारा है जो एक ही देश में रहने वाले इंसानियत को शर्मसार करने वाले जघन्य सोच वाले व्यक्ति है जो समाज को बांटना चाहते हैं और समाज में खाई पैदा करना चाहते हैं।

ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया है नवाब अली ने इससे पहले स्वर्गीय विश्वनाथ जो मजहब से मुस्लिम था उसने भी हनुमान जी के प्रांगण में भंडारा करवारकर हिंदू मुस्लिम एकता भाईचारे की मिसाल पेश की थी।

  • राकेश कुमार अग्रवाल
4.2K views
Click