रामनवमी को चित्रकूट में जलेंगे 5 लाख दिये

17

चित्रकूट। दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि इस बार 30मार्च रामनवमी पर्व पर दोनों जिले के लोग मिलकर पांच लाख दिए धर्मनगरी में प्रज्ज्वलित करेंगे। चित्रकूट में स्वावलंबन को लेकर भारतरत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख के कामों को आगे बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए यूपी-एमपी के चित्रकूट की सीमा में भेद नहीं होना चाहिए। सभी मिलकर काम करें।

शनिवार को जिला पंचायत चित्रकूट सभागार में डीआरआई के संगठन सचिव ने बताया कि ग्रामोदय मेला व शरदोत्सव कार्यक्रम में यूपी एमपी प्रदेश के कई जनप्रतिनिधियों के शामिल होने से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने में मदद मिल रही है। केंद्र सरकार भी इस दिशा में सहयोग करती है। ऐसे मेलों से एकता व विकास का संदेश जाता है। उन्होंने कहा कि जरुरत है दोनों जिलों के प्रतिनिधियों के एक मिलकर काम करने की।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिला उपाध्यक्ष भाजपा पंकज अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, अनिल जायसवाल सहित लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट पुष्पराज कश्यप चित्रकूट

Click