Home उत्तर प्रदेश अमेठी नई पुस्तकें पाकर चहके कंपोजिट विद्यालय भेलाई कला के बच्चे

नई पुस्तकें पाकर चहके कंपोजिट विद्यालय भेलाई कला के बच्चे

0
नई पुस्तकें पाकर चहके कंपोजिट विद्यालय भेलाई कला के बच्चे

तिलोई अमेठी- अमेठी के प्रधानाध्यापक एवं जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ – अमेठी के द्वारा बच्चों को नई पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया,सत्र शुभारम्भ से लेकर अभी तक बच्चे पुरानी किताबों से ही पढ़ रहे थे। नई पुस्तकें पाकर बच्चों का मन प्रफुल्लित हुआ,और उनके चेहरे पर मुस्कान देखी गई, पुस्तके हमें प्रकाश देती हैं , समस्त पाठ्य पुस्तकों का विषय वार निर्धारण होता है, उसी को क्रमबद्ध रूप से शिक्षकों को पढ़ाना होता है,।

धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा बच्चे पढ़ लिख कर शिक्षित ,संस्कारवान एवं अनुशासित नागरिक बने, यही हम शिक्षकों का उद्देश रहता है, हमारे विद्यालय की शिक्षिकाएं अमिता जायसवाल, रजिया बानो, शशि कुमारी सिंह, प्राची श्रीवास्तव, सरिता सिंह ,पल्लवी श्रीवास्तव, एवं सुचित्रा सती सभी शिक्षिकाएं नियमित विद्यालय में उपस्थित होकर पूर्ण निष्ठा लगन एवम् मेहनत से बच्चों को शिक्षा देती हैं, संस्कार देती हैं, और कहानी ,खेलकूद ,और गतिविधियों के माध्यम से गुणवत्ता परक शिक्षा देने का काम कर रही हैं। मेरी शुभकामनाएं हैं, यह बच्चे पढ़ लिखकर राष्ट्र निर्माण में संलग्न हों। इस अवसर पर सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।

शैलेश नीलू रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here