Home उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ नवरात्र पर मां कल्याणी धाम परिसर में महायज्ञ संपन्न

नवरात्र पर मां कल्याणी धाम परिसर में महायज्ञ संपन्न

0
नवरात्र पर मां कल्याणी धाम परिसर में महायज्ञ संपन्न

मांधाता, प्रतापगढ़। नवरात्रि के पावन पर्व पर विकासखंड मांधाता के कलानी में प्राचीन मंदिर मां कल्याणी धाम के प्रांगण में विश्व शांति हेतु चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ का शनिवार को पूर्ण आहुति एव ब्रह्मभोज के साथ समापन हो गया।

इस महायज्ञ में आसपास के क्षेत्र के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया घाम में कन्या पूजन के साथ ब्राह्मणों को दक्षिणा भी प्रदान किया गया भाजपा नेता विंधेश्वरी प्रसाद उर्फ पिंटू तिवारी ने बताया कि 22 मार्च से यह महायज्ञ प्रारंभ है जिसका आज समापन के दिन 31 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान पूरे विधि विधान से श्री शतचंडी महायज्ञ सफलतापूर्वक किया वही आज ब्रह्मण भोज इष्टमित्र भोज का भी आयोजन किया गया है।

वहीं दशमी के दिन विशाल भंडारे का आयोजन इसे धाम के प्रांगण में होगा आचार्य सर्वेश तिवारी ने बताया कि पूरे चार दिन तक मंदिर प्रांगण में कस्बावासियों की श्रद्धा व आस्था के चलते महायज्ञ मुख्य यजमान बिंदेश्वरी प्रसाद तिवारी द्वारा करवाया गया शनिवार को हवन यज्ञ के साथ श्री सतचंडी महायज्ञ का भी समापन हो गया।

उन्होंने बताया कि यज्ञ के माध्यम से हुई पूजा अर्चना का एक मात्र उद्देश्य विश्व की एकता और अखंडता को बनाए रखना और नगर में सुख शांति व अमन चैन को बनाए रखने के लिए मां भगवती से प्रार्थना करना है इस दौरान राम प्रकाश पांडेय,अजय क्रांतिकारी, हरिकेश दुबे,राघवेंद्र ओझा, सर्वेश मणि, श्रवण कुमार, शिवाकांत,अविनाश तिवारी, संजय पांडेय, सूर्य नारायण, कल्लू, आशीष ओझा, प्रभात पांडेय, आशुतोष पाण्डेय, विकास, विवेक, अवधेश अखिलेश सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

  • अवनीश कुमार मिश्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here