Home उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में पीत पत्रकारिता छोड़ने पर जोर

प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में पीत पत्रकारिता छोड़ने पर जोर

0
प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में पीत पत्रकारिता छोड़ने पर जोर

प्रतापगढ़। प्रेस क्लब प्रतापगढ़ के शपथ ग्रहण समारोह में वक्ताओं ने पीत पत्रकारिता (Yellow Journalism) छोड़ने पर जोर दिया।

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि सदर विधायक राजेंद्र मौर्य रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर महानिदेशक भारत सरकार पूर्व एडीजी आर पी सरोज तथा अपर जिलाधिकारी प्रतापगढ़ क्षेत्राधिकारी नगर, अतिथि प्रमोद मौर्य पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, तथा जमुना प्रसाद वर्मा मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन प्रेस क्लब प्रतापगढ़ के द्वारा किया गया। संचालन हरी लाल विश्वकर्मा ने किया।

अतिथियों ने अपने उद्बोधन में पत्रकारों के उत्थान पर विचार व्यक्त किया। पत्रकारों के पीत पत्रकारिता (Yellow Journalism) छोड़ने पर भी प्रकाश डाला गया। मोहम्मद शरीफ खां महासचिव ने कहाकि पत्रकारिता एक जोखिम भरा कार्य होने के बावजूद पत्रकारगण अपने जीवन की परवाह किए बगैर अपनी लेखनी से सच को उजागर करने का काम करता है। यह बातें ज्यादातर अतिथियों ने भी कहा। वक्ताओं ने ये भी कहाकि पत्रकार को पक्षकार नहीं होना चाहिए।

सदर विधायक ने पत्रकारों की मांग पर अपर जिलाधिकारी से भूमि देने व जनप्रतिनिधियों से धन आवंटित करने की घोषणा की। अपर जिलाधिकारी ने पत्रकारों की मांग पर गौर करते हुए भूमि देने का आश्वासन दिया।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here