Home उत्तर प्रदेश रायबरेली महराजगंज में दिव्यांगता परीक्षण शिविर

महराजगंज में दिव्यांगता परीक्षण शिविर

0
महराजगंज में दिव्यांगता परीक्षण शिविर

महराजगंज, रायबरेली। आयोजित शिविर में विकास खण्ड के परिषदीय विद्यालयों में नामांकित दिव्यांग छात्रों का परीक्षण कर प्रमाणपत्र व सहायक उपकरण दिए जाएंगे।

समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित दिव्यांग मेडिकल एसेसमेंट शिविर में अस्थि दिव्यांग, दृष्टि दिव्यांग, श्रवण दिव्यांग, मानसिक सी.वी. , बहुदिव्यांग समेत कुल 70 छात्रों का परीक्षण किया गया। दिव्यांग परीक्षण शिविर की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव ने किया।

दिव्यांग छात्रों को लेकर आए हुए उनके अभिभावकों से बात करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि समस्त दिव्यांगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अवश्य मिलना चाहिए इसके लिए उन्हें भी जागरूक होने की आवश्यकता है।

शिविर में डॉ आनंद कुमार, असिस्टेंट आडियो लाजिस्ट डॉ रुबी चौधरी, डॉ प्रवीण पाल, डॉ योगेन्द्र सिंह, डॉ विवेक द्विवेदी, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ आरती यादव ने दिव्यांग छात्रों का परीक्षण किया। परीक्षण करने आए डॉक्टरों की टीम के अलावा स्पेशल एजुकेटर अनुजा शुक्ला, नाजिश अनवर, प्रेम बहादुर आदि भी शामिल रहे।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here