रंगीन लाइट व फौवारा से सुस्सजित हो‌गा शहर का पार्क: डीएम

91

2 करोड़ की लागत से होगा पार्क का निर्माण

चित्रकूट: नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में पहल करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक आनंद तथा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र गुप्ता के साथ ऐतिहासिक धरोहर कोठी तालाब के पास नगर पालिका द्वारा दो करोड़ की लागत से बनवाए जा रहे पार्क का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी रामअचल कुरील को निर्देश दिए कि पार्क में रंगीन लाइट और फव्वारा लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पार्क का निर्माण अच्छी तरीके से कराया जाए ताकि शहरवासियों को स्वस्थ्य वातावरण मिले। बच्चों व बुजुर्गों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।

इस अवसर पर तहसीलदार कर्वी राकेश कुमार पाठक, अवर अभियंता नगर पालिका परिषद संतोष सिंह राठौर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट: पुष्पराज कश्यप चित्रकूट

91 views
Click