रामजन्म और अहिल्या उद्धार लीला का मंचन

11

अयोध्या। बीकापुर विकासखड क्षेत्र के उमरनी पिपरी चौराहे पर आदर्श श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित की जा रही 10 दिवसीय पारंपरिक रामलीला मंचन के दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों द्वारा राम जन्म, विश्वामित्र की यज्ञ रक्षा तथा अहिल्या उद्धार की लीलाओं का मंचन किया गया।

मंचन के दौरान दिखाया गया की अयोध्या नरेश राजा दशरथ संतान न होने से काफी व्यथित हो जाते हैं। गुरु वशिष्ट की सलाह पर श्रृंगी ऋषि पुत्र प्राप्त करने के लिए यज्ञ संपन्न कराते हैं।

उसके बाद अयोध्या में कौशल्या, सुमित्रा और कैकई तीनों माताओं से भगवान राम, लक्ष्मण, शत्रुघ्न और भरत जी का जन्म होने पर अयोध्या के राजमहल तथा चारों तरफ खुशहाली छा जाती है।

रामलीला मंचन के दौरान विश्वामित्र के पात्र अभिनय में बासुदेव वर्मा दशरथ जी के पात्र अभिनय में शत्रुघ्न वर्मा तथा श्रृंगी ऋषि के पात्र अभिनय में रविंद्र पांडेय द्वारा अपने अभिनय की छाप छोड़ी गई।

मंचन के दौरान प्रबंधक विश्राम वर्मा, अध्यक्ष दिनेश वर्मा, मोहम्मद जहीर, जितेंद्र वर्मा विकास पाठक, डॉ चंद्रभान शर्मा, हलीम बेग, मनोज कुमार गौड़, ओमप्रकाश सिंह, मेहंदी हसन आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

Click