Home उत्तर प्रदेश रायबरेली लो वोल्टेज को लेकर अधिशाषी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

लो वोल्टेज को लेकर अधिशाषी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

0
लो वोल्टेज को लेकर अधिशाषी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

लालगंज, रायबरेली। मंगलवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित हुल्लापुर गांव निवासी लगभग एक दर्जन ग्रामीणों ने अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण उपखंड सरेनी को ज्ञापन सौंपते हुए लो-वोल्टेज की समस्या से अवगत कराते हुए निजात दिलाने की मांग की।

साथ ही साथ समय रहते उचित कार्यवाही न किये जाने पर धरना देने की चेतावनी दी!ग्रामीणों की मानें तो ग्राम पंचायत हुल्लापुर भोजपुर फीड़र में है और लगभग 50 वर्ष पूर्व लाइन खींची गई थी!लाइन इतनी पुरानी व जर्जर हो चुकी है कि लाइन में वोल्टेज बिल्कुल नहीं आ रहा है।

और तो और लाइन में एक ही ट्रांसफार्मर रखा है जिसमें लगभग 70-80 कनेक्शन हैं!वहीं ग्रामीणों का कहना है कि या तो केबिल की लाइन ड़ाली जाय या एक अतिरिक्त नया ट्रासफार्मर पंचायत भवन के पास रखा जाय जिससे लाइन अलग-अलग करके लो-वोल्टेज की समस्या से निजात पाई जा सके।

वहीं ग्रामीणों ने अन्यथा की स्थिति में धरना देने की चेतावनी देते हुए समस्या के समाधान हेतु अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण उपखंड सरेनी को ज्ञापन सौंपा है।

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here