Home उत्तर प्रदेश रायबरेली भगत सिंह जयंती अध्यापक व छात्रों ने मनाई

भगत सिंह जयंती अध्यापक व छात्रों ने मनाई

0
भगत सिंह जयंती अध्यापक व छात्रों ने मनाई

महराजगंज, रायबरेली। कस्बा स्थित महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में सरदार भगत सिंह की जयंती अध्यापक व छात्रों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने अपने सम्बोधन में बच्चों को बताया कि आज ही के दिन 28 सितंबर 1907 को एक देवदूत का जन्म भारत माता की बेड़ियों को काटकर मुफ्त कराने हेतु हुआ था जिसका नाम भगत सिंह था।

भगत सिंह अपने बालपन से ही बहुत बुद्धिमान थे। उन्होंने 1921 कॉलेज जीवन से 1928 तक अपनी लेखनी के द्वारा सम्पूर्ण भारत में प्रताप,महस्थी,वीर अर्जुन, मत वाला प्रमा,अकाली चांद वंदे मातरम, अखबार के माध्यम से क्रांति पैदा कर दी थी।

भगत सिंह की रचनाएं मैं नास्तिक क्यों हूँ, युवा राजनीतिक कार्यकर्ताओ को पत्र जेल नोट बुक प्रसिद्ध हैं। आज हम खुली हवा में सांस ले रहे है। अभिब्यक्ति की आज़ादी इनके जैसे वीर स्वतन्त्रत्रा संग्राम सेनानियों ने ही दिलाई है।इससे पूर्व कालेज के समस्त स्टाप ने शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर, गिरिजा शुक्ला, , राजीव मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, सुरेन्द,नीरू, मंजू,अनुपम, ज्योति जायसवाल,सरिता,शालिनी सिंह,फातिमा,साधना सिंह,ज्योति सिंह,आलोक ,अभिषेक,अमित सिंह,सुमन बहादुर, निशांत, सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अशोक यादव एडवोकेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here