Home उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ करप्शन की वजह से सामुदायिक शौचालय का बुरा हाल

करप्शन की वजह से सामुदायिक शौचालय का बुरा हाल

0
करप्शन की वजह से सामुदायिक शौचालय का बुरा हाल

सचिव की समीक्षा बैठक में जिले के जिम्मेदार अफसर ने जबाव में बताया आल इज वेल।
सराय सुजान गांव का मामला। गुणवत्ता विहीन बना दिया गया सामुदायिक शौचालय, डकार लिए गए लाखों।
भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण देखना हो तो पहुंचे मांधाता विकास खंड के सराय सुजान ग्राम पंचायत में।

पूर्व प्रधान द्वारा सामुदायिक शौचालय में भारी अनियमितता गुणवत्ता विहीन बना दिया गया सामुदायिक शौचालय, डकार लिए गए लाखों।

लगभग 3 वर्षों पहले बनाया गया सामुदायिक शौचालय नहीं हो सका था आज तक चालू बैठ गई शौचालय में लगाई गई सीटें वर्तमान प्रधान द्वारा सामुदायिक शौचालय चालू कराने का किया जा रहा है प्रयास।

वर्तमान ग्राम प्रधान ने बताया मेरे द्वारा एक भी रुपए नहीं निकाला गया सामुदायिक शौचालय के नाम पर।

ग्रामीणों की मानें तो 3 साल पहले बने सामुदायिक शौचालय में सीट धसने के कारण आज तक उपयोग में नहीं लाया जा सका।

पूर्व प्रधान व सचिव डकार गए सामुदायिक शौचालय का सरकारी धन ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर।
जबकि प्रतापगढ़ जिले को बहुत पहले ही ओडीएफ घोषित कर दिया गया है।
लेकिन बिकास खंड मान्धाता में गांवों में धरातल पर पहुंचने पर हकीकत बयां करता है मीडिया का कैमरा।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here