सियार को बचाने के चक्कर में खंती में जा घुसी तेज रफ्तार अनियंत्रित कार

10

बाल-बाल बचे कार सवार

लालगंज(रायबरेली)सरेनी!शनिवार की सुबह सियार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खंती में गिरकर पेड़ से टकरा गई,लेकिन गनीमत रही कि तीनों सवार बाल-बाल बच गए!

थाना क्षेत्र के बेनीमाधवगंज कस्बे के रहने वाले अजय कुमार शर्मा पुत्र विजई अपनी पत्नी शोभा और बेटे अनुराग को अपनी स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूपी 33 ए जेड 9960 में लेकर शनिवार की सुबह लालगंज से गांव आ रहे थे!जैसे ही उनकी कार लालगंज-रालपुर मार्ग स्थित नया पुरवा गांव के सामने पहुंची तो सड़क पर एक सियार आ गया!

सियार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर खंती में गिरकर पेड़ से टकरा गई लेकिन तीनों सवार बाल-बाल बच गए!

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click