और जब अचानक खीरों थाने पहुँच गए पुलिस कमिश्नर और आईजी

572

खीरों रायबरेली – पुलिस कमिश्नर मुकेश आईजी एस के भगत ने किया खीरों थाने का औचक निरीक्षण उस समय जनता जानने के लिए इच्छुक हो गई कि खीरों थाने में ऐसा क्या हो गया कि आई जी और कमिश्नर को आना पड़ा यही नहीं एसडीएम लालगंज जीत लाल सैनी व सीओ इंद्रपाल सिंह व गुरबख्श गंज थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह खीरों थाने पहुंचे थाना प्रभारी मणिशंकर तिवारी व समस्त स्टाफ चुस्त-दुरुस्त नजर आए थाना परिसर की साफ-सफाई व अभिलेख व बीट के सिपाही सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पाए गए विशेष सूत्रों से जानकारी मिली जनपद उन्नाव के बिहार थाने में बीते दिनों शुक्ला खेड़ा में नव वर्ष की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ था जिसका इलाज कानपुर के हैलट अस्पताल में चल रहा था इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी जिसके चलते परिजन लाश का पीएम कराने के बाद क्षेत्रीय जनता व परिजन लाश को धर कर जाम लगा दिया व अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया जिसके चलते पुलिस कमिश्नर व आईजी खीरों थाने में बैठकर घटना की जानकारी लेते रहे की कोई अप्रिय घटना न होने पाए मौके की जानकारी लेने के बाद विहार थाने उन्नाव निकल गए।

अनुज मौर्य/शिवराज वर्मा रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click