किराने की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख का सामान जला

7

महज़ दो किलोमीटर की दूरी तय करने में फायर ब्रिगेड को लगा पौना घंटा।

लालगंज (रायबरेली) , कोतवाली क्षेत्र के बाल्हेमऊ  नहर पुल चौराहा स्थित चौरसिया किराना स्टोर में बृहस्पतिवार की रात को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे दुकान में रखा 5 लाख कीमत का सामान जलकर राख हो गया।
लालगंज निवासी दुकानदार  सत्यम उर्फ अक्षय चौरसिया ने बताया की वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर चला आया। तभी देर रात करीब 10 बजकर 45 मिनट पर पड़ोसियों ने उसे दुकान में आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर जैसे ही शटर खोला गया आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू हुआ और घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।

जब तक फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचती, तब तक आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा ली थी। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसका लगभग पांच लाख रुपए कीमत का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित दुकानदार ने निराश व्यक्त करते हुए बताया कि सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम को महज दो किलोमीटर की दूरी तय करने में 45 मिनट का समय लग गया। समय रहते अग्निशमन टीम मौके पर पहुंचती तो दुकान में हुए नुकसान कम किया जा सकता था।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click