जर्जर पुल के मरम्मत की मांग की ग्रामीणों ने

57

रायबरेली। क्षेत्र के मऊ गांव से ताजुद्दीनपुर गांव को जोड़ने वाला डीह रजबहा पर बना पुल जर्जर हो चला है, जर्जर पुल पर किसी प्रकार की अनहोनी न हो जिसके लिए ग्रामीणों ने पुल के दोनो तरफ बड़ी बड़ी कटीली झाड़ियां डाल आवागमन रोक दिया है। मामले में ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्रीय प्रशासन को अवगत करा पुल के मरम्मत की मांग की गयी है।

बताते चलें कि मऊ से ताजुद्दीनपुर सहित आधा दर्जन गांवो को जाने के लिए डीह रजबहा पर बने पुल का प्रयोग किया जाता है जिससे दिनभर में सैकड़ो लोगो का आना जाना बना रहता है। परन्तु बीते कई दिनों से पुल हिल रहा था जिस पर आने जाने से लोग डरने लगे हैं।

पुल की जर्जर हालत को देखते हुए ग्रामीणों ने क्षेत्रीय प्रशासन को जानकारी देते हुए पुल के दोनो तरफ झाड़ियां लगा पुल का आवागमन बन्द कर दिया है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य भोलू सिंह आदि ने बताया कि पुल जर्जर है यदि इस पर आवागमन हुआ तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है इसीलिए पुल को झाड़ियों से ढक कर रास्ता बन्द कर सम्बन्धित विभाग को अवगत करा दिया गया है।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click