डेंगू ने ग्राम में फैलाई दहशत… अभी तक सात की मौत

26

रिपोर्ट हरिश्चंद्र राजपूत

हमीरपुर । सैकड़ो लोग कर चुके हैं अभी तक पलायन 200 से ज्यादा है अस्पताल में भर्ती ग्राम प्रधान के भावी -भाई सहित सात की हो चुकी है अभी तक मौत, ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाऐं ना मिलने पर डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप।

मामला जनपद हमीरपुर की राठ तहसील के ग्राम गाल्हिया का है, जहां पर पिछले 2 महीने से लगातार डेंगू ने अपना प्रकोप फैला रखा है, जिसमें अभी तक सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से अधिक लोग स्वास्थ्य केंद्र ग्वालियर और झांसी में भर्ती हैं, इसी को लेकर आज सी,एम,ओ,हमीरपुर व तहसीलदार ने जाकर ग्राम गाल्हिया में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने पहुँचे, 4 लोगों की जांच भी की, तो वहीं ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया ग्राम प्रधान देवेंद्र राजपूत ने बताया कि यहां पर जांच करवाने पर सब कुछ नॉर्मल जाँच आती है,जिससे लोग थोड़ी सी राहत की सांस लेते हैं,जिससे उनकी हालत बिगड़ जाती है, और उनकी मौत हो जाती है, जिससे ग्राम में अभी तक ग्राम प्रधान के भाई और भाभी सहित 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके भय से अभी तक सैकड़ों लोग पलायन कर चुके हैं।

जब इस संबंध में सीएमओ से बात की गई तो उन्होंने बहानेबाजी करते हुए ग्रामीणों पर ही सारा आरोप ठोक दिया।

Click