10 दिनों से बीमार बैंककर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव

28

अब इलाहाबाद बैंक में जड़े ताले

कुलपहाड़ ( महोबा )। आम आदमियों के बाद लगता है अब सरकारी संस्थाओं में काम करने वाले कर्मचारियों की बारी आ गई है। नगर के इलाहाबाद बैंक में एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद बैंक को बंद कर दिया गया है।

गौरतलब है कि तहसील , सामु. स्वा. केन्द्र व स्टेट बैंक से जुडे कर्मचारियों के पाजिटिव पाए जाने पर दो दो बार बंद हो चुके हैं।

इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक अनुज यादव के अनुसार जो कर्मचारी पाॅजिटिव पाया गया है वह पिछले 10 दिनों से तबियत खराब होने के कारण बैंक में नहीं आ रहे था और छुट्टी पर था। फिर भी एहतियात के तौर पर समस्त स्टाफ को कोविड टेस्ट कराने के लिए कहा गया है। वहीं बैंक बंद हो जाने से ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि इलाहाबाद बैंक तहसील की लीड बैंक है और बडी संख्या में खाताधारक बैंक की इस शाखा से जुडे हैं।

Rakesh Kumar Agrawal

Click