नकली नोट छापकर गांवों में चलाने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, दो फरार

8371

सतना – सतना जिले के बरौंधा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बरौंधा थाना पुलिस ने नकली नोट बनाकर चलाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। तो वहीं दो लोग फरार हो गए हैं।जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से दो सौ रुपए के कुल 10 नकली नोट बरामद हुए हैं। साथ ही 4100 सौ रुपए के असली नोटों सहित नोट छापने की दो मशीनें भी बरामद हुई है।

पकड़े गए पकड़े गए तीनो आरोपी अनिल वर्मा पिता राम स्वरूप वर्मा ( चौधरी ) उम्र 32 वर्ष निवासी झंकार टाकीज के पीछे महाराणा प्रताप नगर थाना सिविल लाइन,रज्जन वर्मा पिता भइया लाल वर्मा ( चौधरी ) उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम करही, थाना सिविल लाइन और शिवेंद्र सिंह परिहार उर्फ सिब्बू पिता पवन सिंह परिहार निवासी गढ़िया टोला थाना सिविल लाइन सतना के रहने वाले हैं।तो वहीं दो
आरोपी रामपाल वर्मा और चोला चौधरी निवासी ग्राम बेरहना,थाना कोठी,जिला सतना फरार हैं,जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। यह सभी आरोपी नोट छापकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को नकली नोटों के बदले असली नोटों को बदलने का काम करते थे।बरौंधा थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है।

8.4K views
Click