कई जिलों में आतंक का प्राय बना साइको किलर चढ़ा पुलिस के हत्थे

1764

अयोध्या। बुजुर्ग महिलाओं की हत्या करने वाला 24 वर्षीय साइको किलर अमरेंद्र चढ़ा पुलिस के हत्थे अयोध्या जनपद में एक महिला पर हमला करते समय ग्रामीणों ने पकड़कर मवई पुलिस के किया।

हवाले बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में पिछले दिनों दो बुजुर्ग महिलाओं की साइको किलर ने की थी हत्या बाराबंकी के बाद अयोध्या जनपद में भी साइको किलर ने की थी बुजुर्ग महिला की हत्या शौच के लिए जंगल गई महिलाओं की हत्या के बाद नग्न अवस्था में मिले थे।

शव बाराबंकी पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ने के लिए पोस्टर चस्पा कर रखा था 25 हजार का इनाम। अयोध्या जनपद में साइको किलर गिरफ्तार होने के बाद अयोध्या से बाराबंकी लेकर आई रामसनेहीघाट पुलिस हत्याओं व हत्यारे की पुष्टि होने के बाद रामसनेहीघाट पुलिस ने 24 वर्षीय आरोपी अमरेंद्र को मवई पुलिस को सौंपा साइको किलर गिरफ्तार होने के बाद क्षेत्रीय लोगों और पुलिस ने ली राहत की सांस।

  • मनोज कुमार तिवारी
1.8K views
Click